अजा एकादशी का महत्व
Aja Ekadashi 2024: हिंदी पंचांग के अनुसार साल में 24 एकादशी व्रत पड़ती है एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होती है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन अजा एकादशी का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता अनुसार अजा एकादशी का व्रत करने से सभी पापों से मुक्ति के साथ अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करना शुभ होता है। अजा एकादशी को अन्नदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि जो भी लोग अजा एकादशी का व्रत रखते हुए रात्रि जागरण करते हैं। उनके समस्त पाप कट जाते है। और अंत में वे स्वर्गलोक को प्राप्त होते हैं। इसके अलावा अजा एकादशी की कथा को सुनने मात्र से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। शास्त्रों में यह बताया गया है कि अजा एकादशी व्रत के दिन उपवास रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही व्यक्ति को भूत-प्रेत, ग्रह दोष इत्यादि के भय से मुक्ति मिलती है। और मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है।
आईये जानते है साल 2024 में अजा एकादशी कब है ? 28 या 29 अगस्त, जाने दिन व तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय
अजा एकादशी पूजा विधि
Aja Ekadashi 2024 Puja Vidhi: अजा एकादशी के दिन प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान ध्यान करें। तथा व्रत का संकल्प ले इसके बाद भगवान विष्णु के सामने शुद्ध देशी घी का दीपक जलाकर, फलों तथा फूलों से श्रद्धा पूर्वक पूजा करें। पूजा करने के बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। और पूरे दिन में निराहार एवं निर्जल व्रत का पालन करें। इस व्रत में रात्रि जागरण करें। फिर द्वादशी तिथि के दिन प्रातःकाल ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा दें। फिर स्वयं भोजन ग्रहण करें।
एकादशी व्रत के उपाय
Aja Ekadashi Vrat Upay: अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णुजी के मंदिर जाकर एक पान के पत्ते में ऊँ विष्णवे नमः लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित करे। इसके बाद पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करके पान के पते को अपनी तिजोरी में रख दें। जो लोग ऐसा करते है उसकी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा अजा एकादशी के दिन किसी जरूरतमन्द को अन्न व वस्त्र का दान जरूर करना चाहिए।
अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा में तुलसी के पत्ते जरूर अर्पित करना चाहिए। लेकिन तुलसी का पत्ता एक दिन पहले ही तोड़ लेना चाहिए। इसके अलावा अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
अजा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त
Aja Ekadashi 2024 Date Time: आप को बतादे की साल 2024 में अजा एकादशी 29 अगस्त दिन गुरुवार को मनायी जाएगी।
एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 29 अगस्त 2024 को रात्रि 01 बजकर 19 मिनट पर
एकादशी तिथि समाप्त होगी – 30 अगस्त 2024 को रात्रि 01 बजकर 37 मिनट पर
अजा एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त है – 30 अगस्त 2024 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।