Paush Vinayak Chaturthi 2025: पौष मास 2025 में विनायक चतुर्थी कब है? जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व इस दिन किये जाने वाले उपाय

Paush Vinayak Chaturthi 2025: पौष विनायक चतुर्थी 2025 प्रत्येक माह की दोनों पक्ष में आने चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश जी का व्रत, पूजा लिए खास दिन माना जाता है। यह तिथि भगवान गणेश जी को बेहद प्रिय है पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत किया जाता है। इस दिन दोपहर के समय गणेश जी की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की उपासना करने से सभी प्रकार की मनोकामना पुरी होती है। और जीवन के सारे कष्ट दूर होते है। और धन सम्पत्ति में बढ़ोतरी होती है।

ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। और विकाश कार्यो में सफलता मिलती है। और सारे दुख दर्द दूर होते है। आइये जानते है साल 2025 में पौष माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी कब है। 3 या 4 जनवरी को, जानिए व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहर्त, पूजा विधि और इस व्रत में दिन किये जाने वाले उपाय –

विनायक चतुर्थी 2025 पूजा विधि Paush Vinayak Chaturthi 2025 Puja Vidhi

विनायक चतुर्थी के दिन व्रती को सुबह जल्दी उठकर नित्य क्रिया से निपकर स्नान आदि करके शुद्ध लाल या पिले रंग के वस्त्र धारण करे और व्रत का संकल्प ले। फिर मन्दिर की साफ सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करें। इसके बाद लकड़ी की चौकी पर पिले वस्त्र विछाकर उसपर भगवान गणेश की मूर्ति या फ़ोटो स्थापित करे। इसके बाद भगवान गणेश के समक्ष घी का दीपक जलाएं। इसके बाद भगवान गणेश जी को रोली, चंदन, और चावल से चंदन करे।

इसे भी पढ़ो – Basant Panchami 2025: जाने कब है बसंत पंचमी 2025 में, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय

इसके बाद पुष्प माला अर्पित करे। इसके बाद लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद विनायक चतुर्थी व्रत की कथा सुने फिर भगवान गणेश की आरती करके पूजा समाप्त करे। विनायक चतुर्थी के दिन सभी व्रती महिलाएं पुर दिन व्रत रखने के बाद रात को उगते हुए चंद्रमा का दर्शन करके अर्घ देती है। और फिर व्रत का पारण करती है।

विनायक चतुर्थी व्रत के उपाय Vinayak Chaturthi Vrat Niayam

पौष मास में विनायक चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व होता है। इस महीने में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से समस्त मनोकामना पूरी होती है। इसलिए मनोकामना पूरी करने के लिए कुछ उपाय करना चाहिए जैसे –

▪️विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा में भगवान गणेश को दूर्वा की माला अर्पित करें। और उन्हें घी और गुड़ का भोग लगाएं। और भगवान गणेश से धन प्राप्ति या रुके हुए धन को वापस पाने की प्रार्थना करें और पूजा समाप्त होने के बाद घी और गुड़ किसी गाय को खिला दें या फिर जरूरतमंदों में वितरित कर दें।

▪️धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि जीवन में किसी भी तरह का कष्ट है। तो उसे दूर करने के लिए भगवान गणेश के समक्ष चौमुखी दीपक जलाएं। इसके अलावा जितनी आपकी उम्र हो उतने लड्डू भी इस दिन की पूजा में शामिल करें। पूजा करने के बाद एक लड्डू खुद खाएं और बाकी लोगों में बांट दें। इसके अलावा भगवान सूर्यनारायण के सूर्यअष्टक का 3 बार पाठ करें। मनोकामना जरूर पूरी होगी।

इसे भी पढ़ो – Paush Amavasya 2025: कब है पौष अमावस्या 2025 में, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व

▪️यदि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी को 21 लडूओं का भोग लगाते है तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। और पौष मास की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी के समक्ष घी का चौमुखी दीपक जलाने से सभी कार्यो में सफलता मिनती है। और आज के दिन भगव गणेश जी की पूजा में लाल सिन्दूर अर्पित करने से धन में वृद्धि होती है।

विनायक चतुर्थी व्रत में क्या खाएं क्या नही? Vinayak Chaturthi Vrat Mein Kya Khaye Kya Nahi

शास्त्रो में विनायक चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व बतलाया गया है। धार्मिक मान्यता है कि विनायक चतुर्थी व्रत को बहुत ही कठिन व्रत माना जाता है। इसलिए इस व्रत में किसी प्रकार के अनाज का सेवन भूलकर भी नही करना चाहिए। इस व्रत में मौसमी फलों का सेवन कर सकते है।

इसे भी पढ़ो – Paush Purnima 2025: कब है पौष पुर्णिमा 2025 में, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व व उपाय

और शाम को एक बार स्नान आदि करके चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद अर्घ्य देकर व्रत उपवास तोड़ सकते है। इसके बाद साबूदाने की खिचड़ी या आलू को उबालकर खा सकते है या फिर मूंगफली खा सकते हैं। लेकिन विनायक चतुर्थी के दिन भुलकर भी तामसिक चीजो को नही खाना चाहिए।

2025 विनायक चतुर्थी पूजा शुभ मुहूर्त Paush Vinayak Chaturthi 2025 Date Time

अब आईये जानते है साल 2025 में पौष विनायक चतुर्थी 03 जनवरी दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी।

पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपहर 01 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी – 03 जनवरी 2025 को सुबह 01 बजकर 08 मिनट पर
चतुर्थी तितबी समाप्त होगी – 03 जनवरी 2025 को रात 11 बजकर 39 मिनट पर

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!