Durva Ashtami 2025: कब है दूर्वा अष्टमी 2025 में, नोट करे डेट टाइम, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, उपाय

Durva Ashtami 2025: हिंदी पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि के दिन दूर्वा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश जी और दूर्वा की पूजा अर्चना की जाती है। मान्यता है कि दूर्वा अष्टमी के दिन भगवान गणेश और दूर्वा की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामना पूरी होती है। इस दिन भगवान गणेश को खासतौर से दूर्वा चढ़ाने की परंपरा है। ऐसी मान्यता है इस दिन दूर्वा से भगवान गणेशजी की विशेष पूजा करने से हर तरह की परेशानियां दूर होती हैं और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।

इसे भी पढ़ो – Hartalika Teej 2025: कब है हरतालिका तीज 2025 में, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व उपाय

और इसके अलावा दूर्वा अष्टमी के दिन पूरे तन और मन के साथ यह व्रत रखने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा दूर्वा अष्टमी के दिन भगवान गणेश के साथ-साथ भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। अब आइये जानते है साल 2025 में दूर्वा अष्टमी कब मनाई जाएगी 30 अगस्त या 01 सितम्बर, जानिए सही दिन तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जनये वाले उपाय

दूर्वा अष्टमी 2025 शुभ मुहूर्त Durva Ashtami 2025 Date And Time

साल 2025 में भाद्रपद मास की शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि प्रारम्भ हो रही है 30 अगस्त 2025 को रात्रि 10 बजकर 46 मिनट पर और इसका समापन होगा 01 सितम्बर 2025 को रात्रि 12 बजकर 57 मिनट पर इसलिए साल 2025 में 31 अगस्त दिन रविवार को दूर्वा अष्टमी मनाई जाएगी। और इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। सुबह 05 बजकर 59 मिनट से लेकर शाम को 06 बजकर 44 मिनट तक रहेगा और पूजा की कुल अवधि होगी 12 घंटा 45 मिनट इसलिए इस समय पूजा करना शुभ रहेगा।

दूर्वा अष्टमी पूजा विधि Durva Ashtami Puja Vidhi 2025

दूर्वा अष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य क्रिया से निवित्र होकर स्नान करे फिर साफ कपड़े पहन व्रत का संकल्प ले इसके बाद घर के मंदिर की अच्छे से साफ-सफाई करके पूजा की थाली सजाये। इसके बाद घर के मंदिर में सभी देवी देवताओं को फल, फूल, माला, चावल, धूप और दीपक अर्पित करें। इसके बाद भगवान गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं और उन्हें तिल और मीठे आटे की रोटी का भोग लगाएं। और पूजा के अंत में भगवान शिवजी माता पार्वती की पूजा करे।

दूर्वा अष्टमी व्रत उपाय Durva Ashtami 2025 Upay

धार्मिक मान्यता के अनुसार दूर्वा अष्टमी के दिन भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने का शुभ दिन माना जाता है। इसलिए दूर्वा अष्टमी के दिन कुछ खास उपाय करने से भगवान गणेश जी के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति के साथ-साथ प्रेम की वृद्धि होती है। आइये जानते है दूर्वा अष्टमी के दिन कौन से उपाय करना चाहिए जैसे –

इसे भी पढ़ो – Vishwakarma Puja 2025: कब है विश्वकर्मा पूजा 2025 में, नोट करले डेट तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, उपाय

▪️ऐसी मान्यता है कि यदि भी लोग दूर्वा अष्टमी के दिन भगवान गणेश जी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करके उन्हें दूर्वा अर्पित करे। इसके बाद गणेश गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें और उनसे अपने संकट को दूर करने की विनती करें. मान्यता है कि इस उपाय को करते ही सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी होती हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!