Karwa Chauth Mata Ki Aarti: हिन्दू धर्म मे करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व होता है। इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखती हैं। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं। इस सभी व्रती महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही निर्जला खोलती है। और पूजा करने के बाद माता करवा की इस आरती को गाकर पूजा समाप्त करती है।
करवा माता की आरती Karwa Mata Ki Aarti
ॐ जय करवा माता। मैया जय करवा माता !
जो कोई तुमको ध्यावत। पार उतर जाता !! ॐ….
हम सबकी माता हो । तुम हो रुद्राणी !
तुम्हारे यश को गावै । हम सारे प्राणी !! ॐ…..
कार्तिक बंदी चतुर्थी को । जो नारी व्रत करे !
पति होवै दीर्घायु । दुःख जा दूर परे !! ॐ…..
रहे सुहागन हमेशा । ऐसी हर नारी !
गणपति बनें कृपालु । विघ्न टरें भारी !! ॐ…..
करवा माता की आरती । जो नारी नित गावै !
कहत भक्त आशारानी । मनवांछित फल पावै !!
बोलो करवा माता की जय…….
इसे भी पढ़ो- Karwa Chauth Kab Hai 2025: साल 2025 में करवा चौथ कब है? जाने डेट टाइम, पूजा शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व उपाय