Mahashivratri 2025 Upay: हिन्दू धर्म मे महाशिवरात्रि के दिन व्रत उपवास रखना शुभ फलदायी माना जाता है। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। शिवपुराण के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का पावन विवाह हुआ था। धार्मिक मान्यता है कि इस रात में शिव आराधना करने से भक्तों के ऊपर भगवान शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। शिवरात्रि के दिन जो भो लोग शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, भाग, धतूरा, और फल, फूल, अक्षत आदि चढ़ाते है। और रात्रि में शिव चालीसा का पाठ करते है। और भजन कीर्तन करते हुए रात्रि जागरण करते हुए शिव मंत्रों का जाप करते है। तो सभी प्रकार के रोगदोष का नाश होता है। यदि आप भगवान शिवजी को सीघ्र प्रसन्न करना चाहते है तो इस शुभ अवसर पर यदि कुछ विशेष उपाय करते है तो तो व्यक्ति को अपार धन, सुख-समृद्धि और सफलता प्राप्त हो सकती है। शास्त्रों में बताया गया है कि यदि महाशिवरात्रि पर शिवलिंग से कुछ विशेष चीजें उठा लेते है तो रातों-रात किस्मत बदल सकती हैं।
शिवलिंग से उठाकर ले आये ये चीजें
भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उठाए किये जाते है। मान्यता है कि चढ़ाये गए शिवलिंग से कुछ चीजें उठाकर अपने पास रखने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है जैसे –
- शिवपुराण के अनुसार भगवान शिवजी को बेलपत्र अवश्य चढ़ाना चाहिए क्यो की वेलपत्र भगवान शिव जी अत्यंत प्रिय है और इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। यदि कोई भक्त महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करता है और पूजा समाप्त होने के बाद उस बेलपत्र को अपने पास रखता है। तो उसकी विगड़ी हुई आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
इसे भी पढ़ो- Maha Shivratri 2025 Date: महाशिवरात्रि व्रत में क्या खाएं क्या नही
- धार्मिक मान्यता है कि यदि जो भी भक्त आर्तिक तंगी से जूझ रहा है महाशिवरात्रि के शिवलिंग पर चढ़ाया गया वेलपत्र को उठाकर अपने बही खाते और तिजोरी, पर्स या व्यापार स्थल पर रखने से धन वृद्धि होती है. आर्थिक तंगी और कर्ज से सीघ्र छुटकारा मिलता है। और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सभी संकट दूर होते हैं।