Lakshmi Panchami 2025: हिन्दू धर्म मे लक्ष्मी पंचमी का विशेष महत्व होता है। इस दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करने का विशेष दिन माना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के शुक्लपक्ष में आने वाली पंचमी तिथि के दिन लक्ष्मी पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी पंचमी के दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
इसके अलावा आपको व्यापार में बार-बार समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। तो इस दिन लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से लाभ मिल सकता है। साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है। आइये जानते है साल 2025 में लक्ष्मी पंचमी कब मनाई जाएगी 01 या 02 अप्रैल, जानिए लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय
लक्ष्मी पंचमी 2025 शुभ मुहूर्त
Lakshmi Panchami 2025 Date Time: साल 2025 में चैत्र मास की शुक्लपक्ष की पंचमी प्रारम्भ हो रही है 02 अप्रैल 2025 को सुबह 02 बजकर 32 मिनट पर और इस तिथि की समाप्ति होगी 02 अप्रैल 2025 को रात 11 बजकर 49 मिनट पर। इसलिए उदया तिथि के अनुसार लक्ष्मी पंचमी 02 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को मनाई जाएगी।
लक्ष्मी पंचमी पूजा विधि
Lakshmi Puja Vidhi: लक्ष्मी पंचमी के दिन व्रत लगने वाली वाली व्रती महिलाओं को सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए। इसके बाद सुबह स्नान आदि करने के बाद साफ व स्वच्छ व्रत पहनकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद पूजा स्थान को साफ करें। इसके बाद माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद माता लक्ष्मी को फल, फूल, मिठाई, दीपक आदि अर्पित करें। और “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलाये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं” इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद माता लक्ष्मी की आरती करें और सभी को प्रसाद वितरण करें।
लक्ष्मी पंचमी व्रत के उपाय
Lakshmi Panchami Upay: लक्ष्मी पंचमी का पर्व धन, सुख-समृद्धि और ज्ञान की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा करने के खास जाता है। मान्यता है आज के दिन माता लक्ष्मी जी विधिवत पूजा करने से माता लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं। और लक्ष्मी पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ करके इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती है।
इसे भी पढ़ो- Ashadha Purnima 2025: कब है आषाढ़ पूर्णिमा 2025 में, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व
- माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान से पूजा करने के साथ माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
- लक्ष्मी पंचमी के दिन माता लक्ष्मी को गुरुवार या शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर कमल का फूल, कौड़ी, शंख, आदि चढ़ाने के बाद मखाने, बताशे, और खीर का भोग लगाने से माता लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और आप की सभी मनोकामना पूरी होती है।
- लक्ष्मी पंचमी के दिन एक लकड़ी की चौकी पर पीले वस्त्र बिछाकर उसपर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। और उनकी एक साथ पूजा अर्चना करके हल्दी की गांठ चढ़ाने से धन में वृद्धि हो सकती है और सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है।
- यदि आप को धन से जुड़ी कोई भी समस्या है तो लक्ष्मी पंचमी के दिन शाम को विधि विधान से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।