हनुमान जयंती के महत्व
Hanuman Jayanti 2025: मित्रो हिन्दू धर्म मे हनुमान जयंती का विशेष महत्व माना जाता है। हिंदी पंचांग के अनुसार आज के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। हिंदी पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। और इस तिथि के अलावा कई जगहों पर कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी हनुमान जयंती मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि आज भी पृथ्वी पर हनुमान जी वास करते है।
ऐसी मान्यता है की हनुमान जी को सूर्य पुत्र और भगवान शिव जी का अवतार माना जाता है। इसलिए जो भी लोग चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है, और व्रत रखता है। तो उनके जीवन मे हर तरह के संकटो से मुक्ति मिलती है। और घर मे सुख शांति आती है। चैत्र मास में हनुमान जी की पूजा करने से हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा जैसे भूत प्रेत जैसी बाधा मरण आदि से पुर्णतः मुक्ति मिलती है।
आइये जानते है साल 2025 में हनुमान जयंती कब है? पूजा करने का शुभ मुहूर्त कब है, पूजा करने की विधि क्या है?
हनुमान जयंती पूजा विधि
Hanuman Jayanti Puja Vidhi 2025: मित्रो अब हनुमान जयंती पूजा विधि को भी जान लेते है जो इस प्रकार है।
- हनुमान जयंती के दिन जो भी लोग व्रत रखते है। उन लोगों को व्रत की पूर्व रात्रि में ज़मीन पर सोना चाहिए। और भगवान राम और माता सीता के साथ-साथ हनुमान जी का स्मरण करें।
- फिर प्रात: काल जल्दी उठकर दोबारा राम-सीता एवं हनुमान जी को याद करें। और सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान करें। इसके बाद हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें। इसके बाद, पूर्व की ओर भगवान
- हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें। अब विनम्र भाव से बजरंगबली (हनुमान) की प्रार्थना करें। और षोडशोपाचार की विधि विधान से हनुमानजी की आराधना करें।
हनुमान जयंती पर क्या करे क्या नही
Hanuma Jayanti Vrat Ke Niyam: मित्रो ऐसी मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामना पूरी होती है। इसलिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा अर्चना करने का विशेष दिन माना गया है। आईये जानते है हनुमान जयंती के कुछ खास नियम जैसे –
- ऐसी मान्यता है कि आज के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के रोग दोष से दूर रखते है।
- इसके साथ ही जिन लोगो पर शनि की अशुभ दशा चल रही है वे लोग हनुमान जयंती पर व्रत रखते है तो उन लोगो को शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
- हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा में लाल पुष्प, अक्षत, सिंदूर, पान का वीणा, मोती चूर के लड्डू, लाल लंगोट और तुलसी पत्र आदि अर्पित करना चाहिए।
- इसके बाद हनुमान जो को भोग के रूप में लड्डू, केला आदि अर्पित करे।
- और हनुमान जयंती दिन सुंदर कांड का पाठ करना विशेष फलदायी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी सीघ्र प्रसन्न होते है।
- लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखे कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को चरणा मृत से स्नान कराने से बचना चाहिए।
- और हनुमान जी की पूजा में चरणामृत भूलकर भी नही चढ़ाना चाहिए।
- और हनुमान जी की पूजा में भूलकर भी काले व सफेद रंग के वस्त्र धारण ना करे।
- ऐसी मान्यता है कि हनुमानजी की पूजा में केवल लाल रंग के वस्त्र ही धारण करना चाहिए।
- और एक बात का विशेष ध्यान रखें कि हनुमान जयंती केदिन हनुमान जी की पूजा में टूटी या खंडित मूर्ति का प्रयोग भूलकर भी नही करना चाहिए।
हनुमान जयंती 2025 शुभ मुहूर्त
Hanuman Jayanti 2025 Date Time: मित्रो अब पूजा करने का शुभ मुहूर्त को भी जान लेते है जो इस प्रकार है।
- मित्रो अब आप को बतादे की साल 2025 में हनुमान जयंती 12 अप्रैल दिन शनिवार को मनाई जाएगी।
- पूर्णिमा तिथि शुरू होगी – 12 अप्रैल 2025 को सुबह 03 बजकर 25 मिनट पर
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 13 अप्रैल 2025 को सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर