About Us

नमस्कार दोस्तों आप का बहुत बहुत स्वागत है हमारे इस ब्लॉग Nayi Drishti Panchang में, यह हिंदी पंचांग पर आधारित एक आनलाइन हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है इस बेवसाइट पर विभिन्न विषयों पर जैसे- पूजा-पाठ, व्रत कथा, होली, दीवाली, शादी-विवाह, मुंडन-मुहूर्त, नवरात्रि, फेस्टिवल डेट टाइम, धार्मिक ज्ञान, जीवन शैली, एवं स्वास्थ्य सम्बधिय आर्टिकल लिखा जाता है।

नई दृष्टि पंचांग nayidrishtipanchang.com वेबसाइट पर जो भी आर्टिकल लिखा जाता है। वह पूरा सच होने का दावा नही करता है। बल्कि इस बेवसाइट पर जो भी आर्टिकल लिखा जाता है। वह सम्पूर्ण जानकारी ज्योतिष पंचांग, प्रवचनों और धर्म ग्रन्थो के साथ इंटरनेट, पत्रिका से संग्रहित करके आप तक पहुचाने का काम किया जाता है।

इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है, सनातन धर्म को बढ़ावा देना व समाज में फैल रही बुराईयो को दूर करके धर्म के प्रति जागरूकता पैदा करना है। और हर रहस्य या घटना के पीछे की सच्चाई को सबके सामने लेकर आना है। हमारा उद्देश्य किसी भी व्यक्ति, जाती धर्म को ठेस पहुंचाना बिल्कुल भी नही है।

मैं कौन हूँ ? और कैसे ब्लॉगर बना – Who am I ? And how did I become a blogger?

About Us
अजीत यादव

मेरा नाम अजीत यादव हैं मेरा जन्म 30 दिसम्बर 1988 ईसवी को हुआ है। और मैं उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के छोटे से गाँव Rautpur का रहने वाला हूँ, मैने Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith Varanasi से पोस्ट ग्रेजुएट किया हैं। इसके बाद मेरी पढ़ाई-लिखाई बंद हो गई। आगे पढ़ने के लिए हमारे पास कोई आमदनी नही थी। मेरे पिता जी छोटे-मोटे किसान थे। इसलिए खेती से जितनी आमदनी होती थी।

वह केवल परिवार के भरण पोषण में ही समाप्त हो जाती थी। इसलिए आगे की पढ़ाई के बारे में मैंने नही सोचा। फिर लगभग एक वर्ष बाद हमारी सादी हो गयी और दो बच्चे हुए। फिर क्या करता? मैंने सोचा कोई नौकरी कर लेता हूं। फिर क्या जिस विद्यालय में मैने इंटरमीडिएट की पढ़ाई की थी। उसी विद्यालय में नर्सरी विद्यालय चलता था। और उसी विद्यालय में 3000 रुपये में पढ़ाना शुरू किया, और करीब 12 साल तक उस विद्यालय में पढ़ाता रहा।

फिर एक दिन मेरे मन मे सवाल आया कि मैं यह नौकरी नही करूँगा। और वह नौकरी 2015 में छोड़ दिया। नौकरी छोड़ने के बाद घर परिवार की स्थिति विगड़ने लगी। फिर नौकरी की तलाश में दर-दर भटकता रहा। कोई अच्छी नौकरी नही मिल रही थी, तब मैंने सोचा क्यों न नौकरी करने के लिए दिल्ली चला जाऊं क्यो की दिल्ली में मेरे मामा का लड़का एक कंपनी में काम करता था। उससे बात किया और उसने मुझे बुला लिया। और वही रहकर एक समर सिबल फैक्ट्री में काम करने लगा। और मन मुताबिक अच्छी सैलरी मिलने लगी और मेरी हर छोटी- बड़ी आवयकता पूरी होने लगी।

मैं उस कम्पनी में जी जान लगाकर काम किया, और मेरे काम से खुश होकर कम्पनी मालिक ने मुझे सुपरवाइजर बना दिया। सुपरवाइजर बनते ही हमारे पास समय बचने लगा, एक दिन की बात है मैं Youtube पर वीडियो देख रहा था। और उस वीडियो में एक Youtuber बता रहा था, की Youtube चैनल बनाकर लाखो रुपया महीने का कमाता हूं। फिर मैंने बिना सोचे समझे 2017 में यूट्यूब पर Nayi Drishti नाम का चैनल बना लिया। दिन में कम्पनी का काम करता था, और रात को खाना बना खाकर वीडियो बनाने लगा। और दो साल तक लगातार Youtube पर काम किया और यहां भी मुझे सक्सेस मिली, और यूट्यूब से अच्छी खासी आमदनी होने लगी मैं बहुत खुश था। कुछ समय बीतने के बाद कोरोना तेजी से बढ़ने लगा, और मेरी कंपनी बंद हो गयी और घर आ गया। और तब से लेकर आज तक यूट्यूब पर वीडियो बना रहा हूं।

मेरे यूट्यूब चैनल पर 6 लाख से ऊपर Subscribe है। जो मुझे बहुत पसंद करते है, इस चैनल पर Indian Festivals से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। फिर मैंने 2024 में एक हिंदी पंचांग पर आधारित nayidrishtipanchang.com नामक बेवसाइट की सुरुआत कि , आज मैं Nayi Drishti Panchang हिंदी ब्लॉगिंग साइट का ओनर हूँ। इस ब्लॉग पर मौजूद सभी सूचनाओं को पूरी तरह से सटीक और सहायक बनाने का पूरा प्रयास किया गया है. इसके अलावा आप चाहें तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

Follow Us

Name Ajeet Yadav
Twitter Click Here
Facebook Click Here
Telegram Click Here
Instsgram Click Here
Youtube Click Here
Mobile Click Here
Email Click Here

Disclaimer

इस ब्लॉग बेवसाइट पर निहित किसी भी जानकारी सामग्री गणना सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। बल्कि इस बेवसाइट पर जो भी जानकारी दी गई है। वह सम्पूर्ण जानकारी हिंदी पंचांग, ज्योतिष पंचांग, प्रवचनों और धर्म ग्रन्थो के साथ इंटरनेट, पत्रिका और बड़े बुजुर्गों के कहे नुसार आदि से संग्रहित करके आप तक पहुचाने का काम किया गया है। इसलिए उपयोगकर्ता केवल अपनी जिम्मेदारियो पर ही इसका प्रयोग करे। यदि बताए गए उपाय से आप पर इसका जो भी अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है। उसका जिम्मेदार Nayi Drishti Panchang नही होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!