Bhai Dooj 2024: कब है भाई दूज 2024 में, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व

भाई दूज का महत्व

Bhai Dooj 2024: मित्रो हिन्दू धर्म मे भाई दूज पर्व का विशेष महत्व है। भाई दूज हिंदी कैलेंडर के अनुसार हर साल कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। भाई दूज पर्व को यम द्वितीया, भाई टिका, के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बहनें अपने भाईयो के माथे पर रोली और अक्षत से तिलक लगाती हैं।

और भगवान यमराज से भाई की लंबी उम्र के साथ-साथ उनके उज्वल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य, और उनकी सुख समृद्धि की कामना करती हैं। तो वही भाई भी अपनी बहन का पैर छूकर अपने सामर्थ्य के अनुसार बहन को कुछ उपहार देते है।

ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के दिन विवाहित बहने अपने भाईयों को भोजन कराने के लिए अपने घर बुलाती है। और भाई को सम्मान पूर्वक बिठाकर पूजा अर्चना करती है। और भाई के माथे पर टिका लगाती है। और भाई को पान, मिठाई आदि खिलाकर मुह मीठा कराती है। धार्मिक मान्यत के अनुसार भाई दूज के दिन अगर भाई यमुना नदी में स्नान करते हैं, तो उन्हें यमराज के प्रकोप से मुक्ति भी मिलती है।

आईये जानते है साल 2024 में कार्तिक मास में पड़ने वाला भाई दूज का पर्व कब मनाया जाएगा ? जानिए सही दिन व तारीख, भाई दूज पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व भाई दूज का महत्व

भाई दूज 2024 पूजा विधि

Bhai Dooj 2024 Puja Vidhi: मित्रो भाई दूज के दिन प्रात:काल स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करे और भगवान की आराधना करें। और पूजा मुहूर्त से पहले भाई को तिलक के लिए थाली सजाएं। और पूजा की थाली में सभी पूजा सामग्री को रखे ले।

जैसे आरती की थाली, टीका, चावल, सूखा नारियल, मिठाई, कलावा, दीया, धूप और रुमाल आदि। इसके बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करके भगवान का ध्यान करें। इसके बाद भाई के लिए पिसे हुए चावल से चौका बनाये।

और फिर भाई को लकडी या फिर किसी भी ऊंची वस्तु पर बिठाकर भाई का तिलक करें। और हाथों पर कलावा बांधे। इसके बाद भाई दूज की कथा पढ़े। कथा समाप्त होने के बाद।

भाई की आरती करें। और मन ही मन भगवान यमराज से भाई की लम्बी उम्र की कामना करें। फिर बहन भाई को भोजन कराएं। और अंत मे भाई बहन को कुछ उपहार स्वरूप भेट दे।

भाई दूज 2024 शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj 2024 Date Time: मित्रो अब आप को बतादे की वर्ष 2024 में भाई दूज 03 नवम्बर दिन रविवार को मनाया जाएगा।

भाई को तिलक लगाने का समय : 03 नवम्बर 2024 को दोपहर 12 बजकर 56 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 09 मिनट तक रहेगा।

भाई दूज पूजा की कुल अवधि है – 02 घंटे 13 मिनट

द्वितीया तिथि प्रारम्भ होगी : 02 नवंबर 2024 को रात 08 बजकर 20 मिनट पर

द्वितीया तिथि समाप्त होगी : 03 नवंबर 2024 को रात 10 बजकर 05 मिनट

Leave a Comment

error: Content is protected !!