Happy Propose Day 2025: प्रपोज डे कब है 2025, हैप्पी प्रपोज डे: इन खूबसूरत मैसेज के द्वारा अपने साथी को करें प्रपोज

Happy Propose Day 2025: प्रपोज डे वेलेंटाइन डे का दूसरा दिन होता है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से अपने दिल की बात का इजहार करते है। प्रपोज डे की शुरुआत पश्चिमी देशों से हुई थी और धीरे-धीरे यह अन्य देशों में भी फैल रहा है यहां तक भारत मे भी इस पर्व को बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाने लगा है। प्रपोज डे हर साल 08 फरवरी को मनाया जाता है। साल 2025 में प्रपोज डे 08 फरवरी दिन शनिवार को मनाया जाएगा। वेलेंटाइन वीक सात दिनों तक चलने वाला यह हप्ता प्यार करने वालो के लिए बहुत ही खास होता है। क्योकि यह दिन प्यार का इजहार करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है।

इसे भी पढ़ो- Sister Day 2025: International Sister Day 2025, कब है सिस्टर डे 2025 में, और क्यो मनाया जाता है?

इसलिए प्रपोज डे के इस मौके पर आप कई तरीकों से अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं जैसे- अपने दोस्त को कही पर घुमाने ले जाना, या फिर मुवी देखने जाना, या फिर किसी भी अपनी मन-पसन्द जगहों पर ले जाना, या फिर किसी रेस्टोरेंट में जाना, या किसी भी देव स्थल पर ले जाना। या फिर लोग फूलों, गहनों या चॉकलेट के साथ प्रस्ताव देते हैं। जबकि कुछ लोग रोमांटिक तरीकों से अपना प्यार व्यक्त करते हैं, जैसे सॉफ्ट म्यूजिक और लाइटिंग के साथ एक खास माहौल बनाना। इसके अलावा, कई लोग सोशल मीडिया के जरिए भी अपने प्यार का इज़हार करते हैं। यदि आप किसी से प्यार करते है और अपने दिल की बात बताना चाहते है तो प्रपोज डे का दिन आप के लिए खास होने वाला है।

Propose day shayari Propose Day Shayari 2025

आप की हर खुशी अपने हाथों से सजाना चाहता हूं !
आप को देखकर जी भर के मुस्कुराना चाहता हूं !!
क्या जानो मेरी जिंदगी में क्या है अहमीय तेरी !
ये बात मैं लब्जो से नही बल्कि पास आकर बताना चाहता हूं !!
हैपी प्रपोज डे 2025

तुम्हे चाहना अब हमारी कमजोरी है !
अपने दिल की बात जुबा पर लाना मेरी मजबूरी है !!
तुमने कभी ना समझा हमारी खामोसी को !
इसलिए अब अपने प्यार का इजहार करना जरूरी है !!
हैपी प्रपोज डे 2025

हर दिन हर पल तुम्हें बहुत चाहता हूं !
तुम्हारे बिना जीना अब नामुमकिन सा लगता है !
क्या तुम हमेशा के लिए मेरी बनोगी?
हैप्पी प्रपोज डे 2025

इसे भी पढ़ो- Father’s Day Date 2025: Pitra Diwas 2025, जाने फादर्स डे कब है, और क्यो मनाया जाता है?

कबूल कर लो ये मोहब्बत मेरी !
सज जाएगी फिर तकदीर मेरी !!
तेरे बिना अधूरी है यह जिन्दगी !
बस बन जाओ तुम तकदीर मेरी!
हैपी प्रपोज डे 2025

आप की मोहब्बत में खो जाना चाहता हूं !
आप की बाहों में सिमट जाना चाहता हूं !!
हर जन्म-जन्मों में तेरा ही रहूं मैं सनम !!
बस बन जाओ तुम हमारी तकदीर सनम !
हैपी प्रपोज डे 2025

Leave a Comment

error: Content is protected !!