Laxmi Ji Ki Aarti: ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता आरती, सुख समृद्धि के लिए करे ये आरती

Laxmi Ji Ki Aarti: धार्मिक मान्यता के अनुसार शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का होता है। मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी जी की आरती करने से धन-वैभव के साथ समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। इसलिए लक्ष्मी पूजा करने के बाद माता लक्ष्मी की आरती जरूर करनी चाहिए। ऐसी मान्यता है आरती करने के बाद ही पूजा संपन्न मानी जाती है।

श्री लक्ष्मी माता की आरती

जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता !
तुमको निश-दिन सेवत, हर विष्णु धाता !!

ब्रह्माणी रुद्राणी कमला, तुम ही जागा माता !
सूर्य चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता !!

दुर्गा रूप निरंजनि, सुख-संपत्ति दाता !
जो कोई तुमको ध्यावत, अष्ट सिद्धि पाता !!

तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभदाता !
कर्म प्रभाव प्रकाशिनि, भवनिधि की त्राता !!

जिस घर तेरा वासा, तह सद्गुण आता !
सब सम्भव हो जाता, मन नहिं घबराता !!

तुम बिन यज्ञ न होवे, वस्त्र न हो पाता !
खान-पान धन-वैभव, सब तुमसे आता !!

शुभ गुण सुन्दर सुकर्ता, क्षीरोदधि जाता !
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहिं पाता !!

श्री लक्ष्मी माता की आरती, जो कोई नर गाता !
कहत भक्त आशारानी, पार उतर जाता !!

इसे भी पढ़ो- Ahoi Mata Ki Aarti: ॐ जय अहोई माता, मैया जय अहोई माता

Leave a Comment

error: Content is protected !!