Papankusha Ekadashi 2024: कब है पापांकुशा एकादशी 2024 में, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और क्या करे क्या नही ?

Papankusha Ekadashi 2024: हिंदी पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष आश्विन मास के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि को पांपाकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है। पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के पद्मनाभ स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को केवल करने मात्र से ही एक हजार अश्वमेघ यज्ञ, और सूर्य यज्ञ करने जितना शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही पूरे परिवार के सदस्यों को भी लाभ मिलता है। और इस एकादशी का व्रत करने से सभी पापो से मुक्ति मिलती है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार पापांकुशा एकादशी पाप नाशिनी एकादशी कहलाती है। इस एकादशी के समान कोई दुसरा व्रत नही है। ऐसी मान्यता है कि जो भी लोग इस एकादशी व्रत के दिन रात्रि जागरण करते हुए भगवान विष्णु की पूजा करते है। उन्हें सीधे स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। और जो भी लोग पापाकुंशा एकादशी का व्रत रखता है उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। और उसके मार्ग में कोई बाधा नही आती है बल्कि सीधे तरक्की होती है।

आईये जानते है साल 2024 में पापांकुशा एकादशी व्रत कब है ? 13 या 14 अक्टूबर, जानिए सही तिथि, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय –

पापांकुशा एकादशी 2024 पूजा विधि

Papankusha Ekadashi 2024: पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य क्रिया से निवृत्त होकर स्नान आदि करके साफ व शुद्ध कपड़े पहनकर एकादशी व्रत का संकल्प लें। इसके बाद घर के मंदिर या पूजा स्थल को अच्छे से साफ सफाई करके भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करे। इसके बाद पूजा स्थल पर एक लकड़ी की चौकी पर लाल या पिला वस्त्र विछाकर उसपर भगवान विष्णु स्वरूप पद्मनाभ की मूर्ति या फ़ोटो स्थापित करे।

इसके बाद भगवान विष्णु के समीप पुष्प-माला, अच्छत, रोली आदि अर्पित करे। इसके बाद भगवान विष्णु के समकक्ष धूप-दीप जलाये इसके बाद भगवान विष्णु सहित माता लक्ष्मी की पूजा करके आरती करें। इसके बाद रात्रि जागरण करते हुए। विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करे।

पापांकुशा एकादशी 2024 क्या करे क्या नही

  • Papankusha Ekadashi 2024 Vrat Niyam: पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन चावल से बनी कोई भी वस्तु नही खानी चाहिए। और नही कोई खाने में साधारण नमक का प्रयोग करना चाहिए। हो सके तो खाने में सेंधा नमक का प्रयोग करना चाहिए।
  • पापांकुशा एकादशी व्रत वाले दिन शाम होने से पहले एकबार मौसमी फलों, साबूदाने का हलवा, सिघाड़े के आटे का हलवा, का सेवन कर सकते है।
  • यदि आप एकादशी का व्रत रहे है तो मास, मदिरा, लहसुन प्याज और दाल आदि का सेवन नही करना चाहिए।

पापांकुशा एकादशी 2024 पूजा शुभ मुहूर्त

Papankusha Ekadashi 2024 Date Time Muhurat: अब आप को बतादे की वर्ष 2024 में पापांकुशा एकादशी 13 अक्टूबर दिन रविवार को मनाई जाएगी।

एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त – 14 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 34 मिनट तक रहेगा।

हरि वासर समाप्त होने का समय – 14 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर

एकादशी तिथि प्रारम्भ – 13 अक्टूबर 2024 को सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर
एकादशी तिथि समाप्त – 14 अक्टूबर 2024 को सुबह 06 बजकर 41 मिनट पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!