विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2024 पूजा विधि
इसके बाद भगवान गणेश जी मोदक और लड्डूओ का भोग लगाएं। और भगवान गणेश जी समक्ष घी का दीपक जलाये और उनके मंत्रो का जाप करे। इसके बाद गणेश चालीसा का पाठ करे या संकष्टी व्रत की कथा पढ़े या सुने और शाम के समय एक बार फिर स्नान आदि करके चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को अर्घ देने के बाद व्रत का पारण करे।
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन करे ये उपाय
धार्मिक मान्यता है कि आश्विन मास में आने वाली संकष्टी चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसके साथ ही आर्थिक तंगी भी दूर होती है। इसलिए आज दिन भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय किये जानते है –
- विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन राहु-केतु के नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए भगवान गणेश जी की पूजा सबसे प्रभावशाली मानी जाती है। इसलिए आज के दिन भगवान गणेश जी को 21 जोड़े दूर्वा गणेश जी को अर्पित करने से राहु जनित दोष दूर होता है।
- धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि जीवन में किसी भी तरह का कष्ट है। तो दूर करने के लिए भगवान गणेश के समक्ष चौमुखी दीपक जलाएं। इसके अलावा जितनी आपकी उम्र हो उतने लड्डू भी इस दिन की पूजा में शामिल करें। पूजा करने के बाद एक लड्डू खुद खाएं और बाकी लोगों में बांट दें. इसके अलावा भगवान सूर्यनारायण के सूर्यअष्टक का 3 बार पाठ करें।
- यदि विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन किसी जरूरत मंद ब्राम्हण या किसी गरीब व्यक्ति को हरे मूंग का दान करना शुभ माना जाता है। यदि संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी कि पूजा के बाद हल्दी की 5 गांठ गणेश जी को अर्पित करने से सभी मनोकामना पूर्ण होने कि संभावना बढ़ने लगती है।
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त
Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2024 Date Time Muhurat: अब आप को बतादे की वर्ष 2024 में विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 21 सितम्बर दिन शनिवार को मनाई जाएगी।
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी – 20 सितम्बर 2024 को रात्रि 09 बजकर 15 मिनट पर
चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 21 सितम्बर 2024 को सायंकाल 06 बजकर 13 मिनट पर
पूजा का शुभ मुहूर्त है – 21 सितम्बर 2024 को प्रातःकाल 07 बजकर 40 मिनट से लेकर प्रातःकाल 09 बजकर11 मिनट तक रहेगा।
गोधुली पूजा का शुभ मूहर्त है – सायकाल 06 बजकर 19 मिनट से लेकर सायंकाल 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।
चंद्रोदय का समय है – रात्रि 09:01 मिनट पर