Tulsi Vivah 2025: हिंदी पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह किया जाता है। और इसे देवउठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन तुलसी और भगवान विष्णु स्वरूप शालीग्राम का विवाह किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की लंबी निद्रा के बाद जागते हैं और इसके साथ ही सारे शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, आदि खुल जाते हैं। और देवउठनी एकादशी के दिन से ही चतुर्मास की समाप्ति भी होती है. इसके बाद तुलसी-और शालिग्राम का विवाह संपन्न किया जाता है।
शास्त्रों के अनुसार तुलसी-और शालिग्राम का विवाह कराने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है । और दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहता है। और पूरे विधि विधान के साथ तुलसी विवाह संपन्न कराने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु की कृपा से उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। और भगवान विष्णु की कृपा उसपर सदा बनी रहती है।
इसे भी पढ़ो – Sister Day 2025: International Sister Day 2025, कब है सिस्टर डे 2025 में और क्यो मनाया जाता है?
आइये जानते है साल 2025 Tulsi Vivah Kab Hai 02 या 03 नवम्बर, जानिए सही डेट, पूजा शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व
तुलसी विवाह पूजा विधि Tulsi Vivah 2025 Puja Vidhi
तुलसी पूजा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ व शुद्ध कपड़े पहनकर पूजा का संकल्प ले इसके बाद दो लकड़ी की चौकी लेकर इस चौकी पर तुलसी का पौधा, और दूसरी चौकी पर शालिग्राम को स्थापित करें। और इनके बगल में एक जल से भरा कलश रखें। और उसके ऊपर आम के पांच पत्ते रखें। और तुलसी के गमले में गेरू लगाकर घी का दीपक जलाएं। इसके बाद तुलसी और शालिग्राम पर गंगाजल का छिड़काव करें और रोली, चंदन का टीका लगाएं।
इसे भी पढ़ो – Narak Chaturdashi 2025: कब है नरक चतुर्दशी 2025 में, जाने सही डेट पूजा शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व
और तुलसी के गमले में ही गन्ने से मंडप बनाएं। इसके बाद तुलसी को सुहाग का प्रतीक मानकर उनपर लाल चुनरी ओढ़ाए। और गमले में साड़ी लपेट कर, चूड़ी चढ़ाएं। और उनका दुल्हन की तरह श्रृंगार करें। इसके बाद शालिग्राम को चौकी समेत हाथ में लेकर तुलसी की सात बार परिक्रमा करे। इसके बाद आरती करें। और तुलसी विवाह संपन्न होने के बाद सभी लोगों को प्रसाद बाटकर पूजा संपन्न करें।
तुलसी विवाह 2025 शुभ मुहूर्त Tulsi Vivah 2025 Shubh Muhurat
आइये जानते है साल 2025 में तुलसी विवाह 02 नवम्बर दिन रविवार को किया जाएगा।
द्वादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 02 नवम्बर 2025 को सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर
द्वादशी तिथि समाप्त होगी – 03 नवम्बर 2025 को सुबह 05 बजकर 07 मिनट पर
इसे भी पढ़ो – Guru Purnima 2025: कब है गुरु पूर्णिमा 2025 में, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, उपाय