विनायक चतुर्थी व्रत का महत्व
Vinayak Chaturthi 2024: मित्रो हिंदी पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष में संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष में विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। इसीलिए इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। वैशाख माह में पड़ने वाली चतुर्थी बेहद फलदायी होती है।
ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार की मनोकामना पूरी होती है। और इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को धन-लाभ, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। और पूजा के दौरान भगवान गणेश को विशेष चीजों का भोग लगाना चाहिए।
आईये जानते है साल 2024 में विनायक चतुर्थी कब है। 11 या 12 मई, जानिए सही दिन व तारीख पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और चतुर्दशी तिथि कब शुरू कब समाप्त होगी और इस दिन किये जाने वाले उपाय
विनायक चतुर्थी पूजा विधि
Vinayak Chaturthi 2024 Puja Vidhi: मित्रो अब पूजा करने की विधि को भी जान लेते है जो इस प्रकार है।
- भगवान गणेश विन्नहर्ता है जो भक्तो के सभी संकट को हर लेते है। विनायक चतुर्थी के दिन प्रातःकाल उठकर सभी दैनिक कार्य करके स्नान आदि करले।
- और स्नान आदि करने के बाद भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प ले। इसके बाद पूजा स्थल पर एक साफ चौकी पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें और उन्हें तिलक करे।
- इसके बाद भगवान गणेश जी के प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाये। इसके बाद भगवान गणेश जी को पुष्प, जनेऊ, दु्वा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची आदि
- अर्पित करके मिठाई व उनके प्रिय लड्डू या मोदक का भोग लगाए। इसके बाद 3ँ गणेशायें नमः मंत्र जाप करे इसके बाद व्रत कथा पढ़े या सुने और अंत मे भगवान गणेश की आरती करके पूजा समाप्त करे।
विनायक चतुर्थी व्रत के नियम व उपाय
Vinayak Chaturthi 2024 Upay: मित्रो अब विनायक चतुर्थी व्रत के नियम व उपाय को भी जान लेते है जो इस प्रकार है।
- शास्रों के अनुसार भगवान गणेश जी की पूजा में ध्यान रखे की गणेश जी के सामने जलाये जाने वाले दीपक का स्थान बार-बार नहीं बदलना चाहिए।
- और विनायक चतुर्थी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन पूर्ण रूप से करना चाहिए। और पूजा में स्वछता का अच्छी तरह से ख्याल रखे, और भूलकर भी तामसिक भोजन का सेवन ना करे।
- ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन चन्द्रमा का दर्शन भूलकर भी नही करना चाहिए। और ना ही चंद्रमा को सीधे देखना चाहिए।
- ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन शमी के पेड़ की पूजा करने से भगवान गणेश जी अति प्रसन्न होते हैं। इसलिए विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को शमी के पत्ते जरूर चढ़ाएं।
- धार्मिक मान्यता अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी को लाल सिंदूर का तिलक करे और खुद भी लाल सिन्दूर का तिलक लगाए ऐसा शुभ माना जाता है।
- यदि भगवान गणेश जी जल्दी प्रसन्न करना चाहते है तो विनायक चतुर्थी के दिन आठ मुखी रुद्राक्ष की विधि-पूर्वक पूजा करके उसे धारण करना चाहिए।
- और 5,7 या 21 गांठे अर्पित करने से भगवान गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन ऊ गंग गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करने से कार्यों में सफलता मिलती है।
- यदि आप की आर्थिक स्थिति सही नही है तो विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के मंदिर में चौमुखी दीपक जलाकर भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से आपकी आर्थिक समस्या समाप्त जरूर समाप्त होगी।
विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त
Vinayak Chaturthi 2024 Date Time And Muhurat: मित्रो अब पूजा करने का शुभ मुहूर्त को भी जान लेते है जो इस प्रकार है।
- अब आप को बतादे की साल 2024 में वैशाख विनायक चतुर्थी का व्रत 11 मई दिन शनिवार को रखा जायेगा।
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 11 मई 2024 को प्रातःकाल 02 बजकर 50 मिनट पर
- चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 12 मई 2024 को प्रातःकाल 02 बजकर 03 मिनट पर
- पूजा का शुभ मुहर्त है – 11 मई 2024 को प्रातःकाल 10बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 39 मिनट तक रहेगा।